हिमाचल: तहसीलदार समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का केस,गिरवी रखी जमीन को हड़पने का लगा आरोप……….

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

ऊना। पुलिस थाना सदर में एक पूर्व अधिकारी समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी से जमीन गिरवी रखकर हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया है।

मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां निवासी एक व्यक्ति ने सदर तहसील के नायब तहसीलदार समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि नायब तहसीलदार और एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने उसकी गिरवी रखी जमीन को धोखे से हड़प लिया है। 

पुलिस को दी शिकायत में कोटला कलां निवासी बलकार सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने आरोप जड़ा है कि गगरेट उपमंडल के बड़ोह गांव की निवासी अंजू पत्नी प्रेम प्रकाश, अरनियाला निवासी ज्ञान चंद पुत्र पोहलो राम, तहसील के नंबरदार और लाम निवासी अश्विनी कुमार, तहसील कांप्लेक्स के डीड राइटर गुरबचन लाल, नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार और तहसील कांप्लेक्स के ही ड्राफ्ट्समैन राजीव कुमार शर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने उसकी जमीन धोखे से हड़प ली है। 

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुबोवाल में 109 करोड़ रुपये की 80 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुबोवाल में लगभग 109 करोड़ रुपये की लागत से 80 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किये, जिनमें जल शक्ति विभाग की 70 योजनाएं और एसआईडीसी व अन्य विभागों की एक परियोजना शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने […]

You May Like