ऊना। पुलिस थाना सदर में एक पूर्व अधिकारी समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी से जमीन गिरवी रखकर हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया है।
मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां निवासी एक व्यक्ति ने सदर तहसील के नायब तहसीलदार समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि नायब तहसीलदार और एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों ने उसकी गिरवी रखी जमीन को धोखे से हड़प लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में कोटला कलां निवासी बलकार सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने आरोप जड़ा है कि गगरेट उपमंडल के बड़ोह गांव की निवासी अंजू पत्नी प्रेम प्रकाश, अरनियाला निवासी ज्ञान चंद पुत्र पोहलो राम, तहसील के नंबरदार और लाम निवासी अश्विनी कुमार, तहसील कांप्लेक्स के डीड राइटर गुरबचन लाल, नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार और तहसील कांप्लेक्स के ही ड्राफ्ट्समैन राजीव कुमार शर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने उसकी जमीन धोखे से हड़प ली है।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।