HRTC सेमी डीलक्स बस के चालक ने तूफान से गिर रहे पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बचाए 45 यात्री

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की सेमी डीलक्स बस सेवा तूफान से गिर रहे पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल गई। ये तो निगम के चालक की होशियारी थी कि उसने हाईवे पर तेज तूफान की वजह से गिर रहे पेड़ को देख लिया। समय रहते ही बस की दिशा को बदल दिया। ये बस पालमपुर से दिल्ली जा रही थी।

हादसा, पालमपुर-चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर भैरा के नजदीक बीती रात 11 बजे के आसपास का है। जानकारों के मुताबिक चालक को पेड़ गिरने का अंदेशा हो गया था। तुरंत ही उसने बस को दूसरी दिशा में मोड़ दिया। इस कारण पेड़ बस पर गिरने की बजाय हाईवे पर गिरा। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 45 यात्री सवार थे।इस मंजर को देखकर हरेक व्यक्ति सहम गया था। हादसे में बस को नुकसान पहुंचा है, लेकिन यात्रियों को खरोंच तक नहीं आई।


Spaka News
Next Post

ऊना से लापता 13 साल की बच्ची जम्मू कश्मीर में मिली ,पढ़े पूरी खबर ...................

Spaka Newsजिला के एक गांव से बहला-फुसलाकर भगाई गई 13 साल की नाबालिग बच्ची को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा अदालत में न्यायाधीश के सामने बरामद की गई बच्ची का बयान कराया जा रहा है। बता दें कि यह बच्ची 13 मार्च से लापता थी। […]

You May Like