शिमला 19 सिंतबर । पर्यटक स्थल कूफरी में बीते दो दिनों में पागल कुत्ते द्वारा 13 लोगों को काटने का समाचार प्राप्त हुआ है जिसमें स्कूल के बच्चे व पर्यटक भी शामिल है । पागल कुत्ते के भय से समूचे क्षेत्र में भयावय की स्थिति बनी हुई है । अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से घबरा रहे हैं । जानकारी के मुताबिक पागल कुत्ते से काटे गए व्यक्तियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूफरी में उपचार किया जा रहा है ।
स्थानीय पंचायत के उप प्रधान शशांक अत्री ने बताया कि पागल कुत्ते द्वारा पंचायत के 13 लोगों को घायल किए जाने बारे पुलिस व पशुपालन विभाग को सूचित किया गया था परंतु दोनों विभागों द्वारा कार्यवाही करने असमर्थता प्रकट की गई है जिस कारण लोगों में रोष व्याप्त है । इनका कहना है कि पशु पालन विभाग लंपी वायरस के टीकाकरण में वयस्त है । दूसरी ओर पुलिस द्वारा कुत्ते को मारने बारे कानून का पाठ पढ़ाया जा जा रहा है ।पशुंपालन चिकित्सक कूफरी डाॅ0 राकेश ठाकुर ने बताया कि लोगों को रेबिड कुत्ते पर पानी फैंकने अथवा मारने की सलाह दी गई है क्योंकि कुत्ते के रेबिड होने पर इसका कोई उपचार नहीे हैं ।