सुक्खू सरकार का बड़ा फैसलाः कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC)का कामकाज सस्पेंड, भर्तियों पर रोक………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पर कड़क एक्शन लिया है। आयोग द्वारा संचालित किए जा रहे तमाम कार्यों व भर्ती प्रक्रियाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

मुख्य सचिव के स्तर पर आयोग को लेकर एक आदेश जारी हुए हैं, जबकि दो अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।
गौरतलब है कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का पेपर लीक करने के मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद के घर से जनवरी महीने में होने वाली जूनियर ऑडिटर्स व कंप्यूटर ऑपरेटर्स (Junior Auditors & Computer Operators) की परीक्षाओं के पेपर भी बरामद हुए थे।

आदेश में कहा गया है कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (I.T) का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद ये भी सामने आया है कि जूनियर ऑडिटर व कंप्यूटर ऑपरेटर की भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक हुए थे। अगले आदेश तक सरकार ने तमाम भर्तियों को भी स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं।

आयोग के तमाम कर्मचारियों व अधिकारियों को आयोग के नवनियुक्त ओएसडी को रिपोर्ट करना होगा। सरकार ने एक अधिसूचना में हमीरपुर के अतिरिक्त उपायुक्त को निलंबित आयोग में ओएसडी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। सचिव की शक्तियां वापस लेते हुए सरकार ने ओएसडी को ही तमाम जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

दूसरी अधिसूचना में सुक्खू सरकार ने आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर व उप सचिव डॉ. संजीव कुमार को भारमुक्त करने के आदेश दिए हैं। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को शिमला में कार्मिक विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है।

आदेश में ये भी साफ किया गया है कि आयोग अपनी विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा नहीं उतर रहा है। सुक्खू सरकार ने पाया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अपने दायित्व का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया है।

उधर, अंदरखाते ये भी मांग उठने लगी है कि आयोग में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों की भूमिका की जांच इस बात को लेकर की जानी चाहिए कि क्या उनके अपने बेटे-बेटियां भी आयोग की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं या नहीं।

आपको बता दें कि अक्तूबर 1998 में तत्कालीन सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड को अधिसूचित किया था। 2016 में बोर्ड का दर्जा आयोग कर दिया गया था। उधर सरकार के आदेश के बाद ये माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही भर्तियों को लोक सेवा आयोग को शिफ्ट किया जाएगा।

उधर, कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पेपर लीक करने वाली वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को निलंबित कर दिया है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 27 दिसंबर 2022 Aaj Ka Rashifal 27 December 2022 : दिन उत्तम रहेगा, शारीरिक और मानसिक शांति का अनुभव होगा…………..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. राशिफल रोजाना की भविष्य का कथन करता है, जो ग्रह नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. प्रेमी/प्रेमिका को दूध से बनी चॉकलेट गिफ्ट में दें इससे प्रेम सम्बन्धों में इजाफा होगा. आइये जानते हैं […]

You May Like