नादौन : हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के पुलिस थाने के 3 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एसपी के निरीक्षण के दौरान तीनों नशे की हालत में पाए गए। मंगलवार रात को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा ने थाने का निरीक्षण किया था। मिली जानकारी के अनुसार, SP रात को पुलिस थाने में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं तो तीनों नशे की हालत में पाए गए। तीनों का मेडिकल नादौन अस्पताल में करवाया गया। उसके बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए SP आकृति शर्मा ने बताया कि SHO योगराज चंदेल, ASI बेसरी राम और हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र कुमार नशे में पाए गए। मेडिकल करवा कर तीनों को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच व कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना में शीघ्र ही SHO की तैनाती कर दी जाएगी।