शिमला : मतियाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, मातम में बदली नए साल की खुशी।

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला, नए साल का जश्न तीन युवकों के परिवार के लिए मातम में बदल गया जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। यह हादसा नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे नेशनल हाईवे-5 पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ। किन्नौर के तीन युवक एक कार (एचपी02ए ए-0169) में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। लेकिन तब तक तीनों युवक दम तोड़ चुके थे।मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस ने प्राथमिक जांच में पता लगाया है कि ये तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे।

ठियोग पुलिस स्टेशन ने हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के दो IAS को पदोन्नति, अधिसूचना देखें...

Spaka NewsSpaka News

You May Like