चोरी करते देख लिया तो युवक ने गमछे से गला घोंटकर महिला की ले ली जान

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की जुब्बल तहसील के मंढोल गांव में बिहार मूल के एक युवक ने महिला की गमछे (परने) से घला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। महिला की पहचान कमला (65) पत्नी ज्ञान सिंह निवासी गांव मंढोल के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मंढोल गांव में एक बागवान के घर पर काम करने वाला राहुल तिवारी (22) निवासी बिहार मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे चोरी के इरादे से किसी के घर में घुसा। उसने घर से 69 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान चोरी किया। इस दौरान महिला ने युवक को चोरी करते देख लिया।

इसी बीच आरोपी युवक ने अपने कंधे से गमछा (परना) उतारकर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बस में बैठकर फरार हो गया। इस घटना का परिवार के लोगों को पता चला तो उन्होंने करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर कायना गांव के पास बस को रुकवाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्राथमिक जांच के दौरान युवक के कब्जे से चोरी किए गए पैसे और अन्य सामान बरामद हुआ है। सूचना के बाद डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।


Spaka News
Next Post

आपदा प्रभावितों का पुनर्वास के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा घोषित विशेष राहत पैकेज -2023, पड़ें सारी जानकारी..

Spaka Newsशहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपये किराये के रूप में अगले 6 महीनों तक के लिए प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त इन परिवारों को रसोई गैस, 20 किलोग्राम आटा, 15 किलोग्राम चावल, 3 किलोग्राम दाल, 2 किलोग्राम चीनी व 2 लीटर तेल भी आगामी 31 मार्च, 2024 तक सरकार द्वारा […]

You May Like