युवाओं से धोखाः दो और भर्तियों में घपला, चपड़ासी से लेकर निदेशक तक 14 लोगों पर केस

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

 हिमाचल में भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े में एक और खुलासा हुआ है। अब कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर सिविल और जेओए आईटी की तीसरी भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। एसआईटी ने इन दोनों भर्ती परीक्षाओं में धांधली की पुष्टि कर दी है।इस मामले में भी अलग से विजिलेंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज होगी। अभी तक पांच विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में चार अलग.अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

इसमें पोस्ट कोड 965 जेओए आईटीए पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी.2ए पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर, पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर, पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक शामिल हैं।विभिन्न मामलों में विजिलेंस ने आयोग के पूर्व सचिव एवं एचएएस अधिकारी जितेंद्र कंवर, गोपनीय शाखा की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, दो चरपासी मदन लाल, किशोरी लाल, दलाल संजीव कुमार, दलाल का भाई शशिपाल, उमा के दो बेटे नितिन और निखिल, नीरज कुमार, अभ्यर्थी तनु शर्मा, अजय शर्मा, सुनीता देवी, विशाल और दिनेश कुमार समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में स्कूली छात्रा से रेप:पेट में दर्द होने पर प्रेग्नेंसी का पता चला; आरोपी भी नाबालिग, 12वीं का स्टूडेंट

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर से स्कूली छात्रा के साथ रेप होने का मामला सामने आया है।10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने का मामला सामने आया है। छात्रा से दुष्कर्म का आरोप उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं […]

You May Like