मंगलवार सुबह धर्मपुर में दिल दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक तेज रफ़्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे चल रहे मजदूरों को कुचल दिया। कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। दो लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज सोलन में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 9 बजे लाम्बा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप पेश आया। NH- 5 पर एक तेज रफ्तार इनोवा टैक्सी (HP 02A 1540) ने सड़क के किनारे चल रहे करीब 9 मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों व घायलों को सोलन व सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया जहां से दो को PGI रैफर किया गया है। इनोवा का चालक राजेश कसौली का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान गुड्डू यादव , राजा वर्मा, निप्पू निसाद, मोती लाल यादव , सन्नी देवल ,के रूप में हुई है।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धर्मपुर की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद तुरंत ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राणा ने मामले की पुष्टि की है।