हिमाचल : पिता के सामने नदी में डूबा बेटा,20 घंटे बाद नदी से मिला युवक का शव…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला : जुब्बल थाना के अंतर्गत हाटकोटी में पब्बर नदी में डूबे 19 साल के युवक का शव दूसरे दिन बरामद कर लिया गया है। ठियोग का गुठान निवासी आर्यन पुत्र राम लाल पिछले कल पब्बर नदी में नहाने उतरा था। घटना के बाद युवक लापता चल रहा था। जिसके बाद युवक को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था। मंगलवार को युवक का शव उसी जगह बरामद कर लिया गया, जहां वह डूबा था। युवक की मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

दरअसल, हुआ यूं की ठियोग के गुठान गांव से कुछ लोग रोहड़ू के इस प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर पहुंचे थे। सोमवार दोपहर हाटकोटी पहुंचने पर वे देवलू स्नान के लिए पब्बर नदी के किनारे पहुंचे थे। इस दौरान आर्यन नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह दर्दनाक हादसा आर्यन के पिता समेत गांव के अन्य लोगों के सामने हुआ, लेकिन वे आर्यन को बचा नहीं पाए। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण आर्यन का कोई सुराग नहीं लगा। बता दें कि आर्यन चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था।


Spaka News
Next Post

प्रदेश के डिजिटल रुपान्तरण पर ध्यान केंद्रित कर रही राज्य सरकार

Spaka Newsउभरते डिजिटल परिदृश्य और बदलती आवश्यकताओं के साथ डिजिटल प्रौद्योगिकी और शासन को एकरूप करने पर बल: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकारी सेवाओं को सुगम एवं सुलभ बनाने में आज के दौर में डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग से क्रांति आई है। डिजिटल सूचना और […]

You May Like