Governor Secretariat Shimla : राज्यपाल सचिवालय हिमाचल प्रदेश ने चपरासी के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल सचिवालय हिमाचल प्रदेश में अनुबंध के आधार पर पद चपरासी के लिए संलग्न प्रोफार्मा पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

योग्य उम्मीदवारों को विस्तृत पैरामीटर के रूप में शैक्षिक योग्यता के आधार पर उनके मूल्यांकन के लिए अलग से सूचित किया जाएगा।

Governor Secretariat Shimla Recruitment 2021 Vacancy Details

पद का नाम: चपरासी (चतुर्थ श्रेणी)
कुल रिक्तियां: 04 पद

सामान्य: 03 पद ओबीसी: 01 पद

योग्यता : मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष अधिकतम आयु: 45 वर्ष

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की आवश्यकता नहीं

चयन प्रक्रिया
योग्यता और दस्तावेज़ मूल्यांकन के आधार पर

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04-10-2021

Governor Secretariat Shimla Recruitment 2021 Application Format



Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समरहिल (लोअर सांगटी ) में कॉलेज के छात्र ने खिड़की के पर्दे को फंदा बना कर आत्महत्या की

Spaka Newsशिमला : शिमला के कोटशेरा कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्र ने समरहिल अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।ताजा मामला जिला शिमला के थाना बालूगंज के तहत समरहिल का है । युवक का नाम संतोष कुमार पुत्र धनीराम उम्र 19 साल गांव भारदल डाकघर बलार तहसील आनी […]

You May Like