हिमाचल में बड़ा हादसा: पंचायत प्रधान समेत परिवार के आठ लोग घर में ज़िंदा दबे, देखिए रेस्क्यू का लाइव तस्वीरें

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी:हिमाचल में मंडी जिला के गोहर विकास खंड के अंतर्गत काशण भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घरजमींदोज़ हो गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मकान के अंदर खेम सिंह सहित परिवार के 8 लोग दबे हैं। सुबह खबर मिलते ही स्थानीय लोग स्वयं जमींदोज हुए मकान के लेंटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भयंकर मलबे के आगे उनकी एक नहीं चल रही। प्रशासन की ओर से तहसीलदार दल-बल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं लेकिन सड़क अवरुद्ध होने से चलते वह मौका पर नहीं पहुंच पा एक जेसीबी मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने में जुट गई है।

स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि वह ग्रामीणों के सहयोग से लेंटल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकान के पहली मंजिल में लेंटर तथा दूसरी मंजिल में चादरें डाली गई थी। वहीं हनोणी के डूंगर गांव में बादल फटने से एक मकान दब गया। लंबाथाच के समीप केउली गांव में एक घर ढहने से एक महिला लापता बताई जा रही है। चैल-जंजैहली सड़क जगह जगह स्लाइडिंग से बंद पड़ी है। लंबाथाच-शैटाधार सड़क चाकूधार के समीप पहाड़ी दरक जाने से पूरी तरह बंद है। मूसलाधार बारिश के कारण देर रात थुनाग बाजार में दुकानों के भीतर मलबा घुस गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : NH-154A सड़क धंसने से हवा में लटकी पंजाब रोडवेज बस, 35 यात्री सवार,जाने पूरी खबर..

Spaka Newsचंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा वाहन हादसा होने से टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजपुला में एनएच का एक बड़ा हिस्सा मुसलाधार बरसात के बीच शनिवार तड़के भू स्खलन की जद में आकर धंस गया। सड़क चूंकि तड़के ही क्षतिग्रस्त हुई थी […]

You May Like