बिलासपुर पुलिस के पीओ सैल ने लंबे समय से कानून से बचते व छुपते फिर रहे एक उद्घोषित अपराधी मनजीत सिंह (42) निवासी मनजीतनगर लुधियाना (पंजाब) को लुधियाना में दबिश देकर धर दबोचा। जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी मनजीत सिंह के खिलाफ कोट कहलूर पुलिस थाना में 19 अप्रैल, 2011 को लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने तथा दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद मामला बिलासपुर अदालत में पहुंच गया। एक बार जमानत ले लेने के बाद आरोपी मनजीत सिंह फिर कोर्ट में पेशियों पर हाजिर नहीं हुआ जबकि उसे कई बार सम्मन व वारंट भेजे गए।
उसके बाद 10 जुलाई, 2017 को बिलासपुर अदालत ने आरोपी मनजीत सिंह को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया। अपराधी को पकड़ने का जिम्मा पीओ सैल को मिला, जिसने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को पुलिस टीम बिलासपुर ले आई है तथा उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।