हिमाचल : सड़क से नीचे लुढ़की यात्रियों से भरी निजी बस , बाइक सवार को बचाते हुए हुआ यह हादसा, मची चीखपुकार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आज बड़ा हादसा होते-होते रह गया। रिपोर्ट कांगड़ा जिले की है। यहां योल आर्मी गेट के साथ लगते आर्मी गोल्फ ग्राउंड के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। बताया गया कि यह बस कांगड़ा से बाया ध्रुलू धर्मशाला जा रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने के लिए चक्कर में गाडी अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जा लुढ़की। हादसे के वक्त बस में ढेरों लोग सवार थे, इनमें से कुछ घायल भी हुए हैं। 

हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक निजी बस बाइक को बचाते हुए पलट गई। हादसे के समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे होते ही मौके पर चीखो पुकार मच गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई। बस का टायर सड़क से नीचे उतर गया और वह वहीं पर पलट गई। हादसा धर्मशाला के योल के साथ धलूं रिन में पेश आया है। बस में बीस यात्री (Passengers) सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से चार घायल हुए हैं जबकि दो को मामूली चोटें आईं हैं। वह अस्पताल नहीं गए, जबकि चालक सहित एक यात्री को उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस हादसे में बस को काफी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी योल के तहत धलूं सड़क मार्ग पर कांगड़ा से योल आ रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस पलटने से हादसे में चार लोग घायल हो गए। इनमें बस चालक रूपलाल (58) व यात्री रमन कुमार (27) को चोटें आई व उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार दिया गया। दोनों को मामूली चोटें थी। बस में सवार यात्रियों व चालक ने बताया कि निजी बस जब रिन गांव के पास गुजरी तो यहां एक बाइक (Bike) को बचाते हुए बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 20 लोग सवार थे। जिसमें चार लोगों को चोटें आई दो महिलाएं जिन्हें मामूली चोट लगी थी वह अस्पताल नहीं गई। जबकि चालक सहित एक यात्री को क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस चौकी योल की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी योल के प्रभारी नारायण दास ने बताया कि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।


Spaka News
Next Post

एसआईयू टीम ने कार से 1 किलो 236 ग्राम चरस की बड़ी खेप बरामद....

Spaka Newsसोलन,  शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी की एसआईयू टीम ने कार से चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। कार (उऌ 02अअ-3733) की तलाशी के दौरान 1 किलो 236 ग्राम चरस बरामद की है।  आरोपी साहिल (29) पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश सेक्टर […]

You May Like