रोहडू़ के सीमा कालेज में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में प्रदेश सरकार के शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने आरोपी प्रिंसीपल को सस्पेंड कर दिया है। छात्रा के नाबालिग साबित होने के बाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि जब तक इस पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है, अमुक प्रिंसीपल एसईआरटी सोलन में अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही उन्हें बिना परमिशन स्टेशन छोड़ने की भी अनुमति नहीं है। गौर रहे कि बीते कुछ दिनों पहले रोहड़ू के सीमा कॉलेज में बीए फर्स्ट की छात्रा ने प्रिंसीपल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस पूरे मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी हुई, जिसमें प्रिंसीपल द्वारा महिला शिक्षिका के लिए भी अश्लील बाते कही गई हैं। इस पर कालेज के वुमैन सैल ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हुआ। हालांकि इस पूरे मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं सोमवार को कॉलेज में गुस्साए छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और प्रिंसीपल की गिरफ्तारी की मांग उठाई। मामला सामने आने के बाद से ही पिं्रसीपल कालेज नहीं गए हैं और छात्रों द्वारा लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इससे पहले कोटशेरा कॉलेज में भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है, जहां पर छात्रा ने कालेज में ही पढ़ाने वाले प्रोफेसर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। उस मामले में भी शिक्षा सचिव ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया था और इस मामले की भी अभी जांच चल रही है।