कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिला में एक युवक के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 82000 की ठगी हुई है। युवक ने ऑनलाइन ड्रोन मंगवाया था, लेकिन जब उसका पार्सल आया और उसे खोला गया तो उसमें एक टॉय कार निकली। युवक ने इस मामले की शिकायत वेबसाइट के प्रबंधकों से ऑनलाइन की है। वहीं युवक मामले की शिकायत पुलिस में भी करने जा रहा है। जानकारी देते हुए शमशी के पीड़ित युवक गौरव ने बताया कि उसने एक वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से एक ऑनलाइन डीजेआई ड्रोन मंगवाया था। उसने बताया कि उसने यह ऑर्डर 26 सितंबर को किया था।
इस ड्रोन की कीमत 82 हजार रुपए थी। उसने इस ड्रोन की पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर दी। गौरव ने बताया कि आज जब उसका पार्सल आया और उसे खोला गया तो उसके अंदर एक टॉय कार निकली। जिसे देख कर गौरव के पैरों तले जमीन खिसक गई। गौरव ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट नाम के ऑनलाइन प्लेट फार्म के प्रबंधकों को भी ऑनलाइन शिकायत भेजी है। बता दें कि शातिर लोग ठगी के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं। हालांकि पुलिस बार बार लोगों को सचेत कर रही है। बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत फ्लिपकार्ट प्रबंधक से ऑनलाइन की है। वहीं अब वह पुलिस में भी मामले की शिकायत करने जा रहे हैं। ताकि उनके साथ हुई ठगी का पर्दाफ़ाश हो सके।