1983 वर्ल्डकप में भारत के विश्व चैम्पियन बनने की कहानी 83 शुक्रवार को रिलीज हो गई। इस फिल्म में वर्ल्ड कप टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार अभिनेता रणवीर सिंह ने निभाया है। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के माध्यम से हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगा। अभिनेता रणवीर सिंह ने इसी मैदान पर कपिल देव के किरदार को निभाते हुए क्रिकेट की बारिकी सीखी थी। फिल्म के कुछ दृश्य स्टेडियम में फिल्माए गए हैं। 2019 में रणवीर सिंह धर्मशाला आए थे। उन्हें यह बारीकियां 1983 की वर्ल्ड विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे बलविंद्र सिंह संधू ने सिखाई थीं। इस दौरान 1983 में देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले स्टार क्रिकेटर कपिल देव भी मौजूद रहे थे। बता दें कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में करीब सात दिन तक अभिनेता रणवीर सिंह रुके थे। इस दौरान उन्होंने एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास किया था।
CM ने निजी बस ऑपरेटर्स को दिया तोहफा, टोकन टैक्स,एसआरटी और यात्री कर में दी राहत .........
Fri Dec 24 , 2021