राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत एसजेपीएनएल और स्वेज इंडिया ने दिया कर्मचारियों दिया प्रशिक्षण

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

10 मार्च को समापन समारोह, बेहतरीन सुरक्षा उपाय अपनाने वाल कर्मचारी होंगे सम्मानित शिमला। शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) और सूज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ढली स्थित कार्यालय में में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व को दोनों कम्पनियों के कर्मचारियों को बताया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण एसजेपीएनएल के जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा ने संपन्न किया। इसके बाद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुरक्षा शपथ लेकर यह संकल्प लिया कि वे कार्यस्थल पर सभी सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचेंगे।

सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों को सुरक्षा उपायों, संभावित खतरों से बचाव और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सूज इंडिया और एसजेपीएनएल के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सुरक्षा को अपनी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

10 मार्च तक होंगे सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 10 मार्च तक विभिन्न प्रशिक्षण सत्र और सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आगामी दिनों में कर्मचारियों को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, अग्निशमन प्रणाली, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया और जोखिम प्रबंधन पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रह सकें।

यह सप्ताह 10 मार्च को समापन समारोह के साथ संपन्न होगा, जिसमें सुरक्षा पर विशेष चर्चा की जाएगी। समापन समारोह के दौरान बेहतरीन सुरक्षा उपाय अपनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जा सकता है, ताकि कार्यस्थल पर सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।


Spaka News
Next Post

शिमला शहर में अण्डरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स पर 146 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं: मुख्यमंत्री...

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए छोटा शिमला से विल्ली पार्क तथा शिमला शहर के अन्य क्षेत्रों में अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस मत्त्वाकांक्षी परियोजना पर 146.34 करोड़ रुपये व्यय […]

You May Like