कांग्रेस की बैठक में CM चेहरे पर नहीं बनी सहमति, हाईकमान लेगा फैसला……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस पर अब पार्टी हाईकमान फैसला लेगा। शुक्रवार को दिनभर चले ड्रामे के बाद भी देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सहमति नहीं बन पाई। शिमला में कांग्रेस की बैठक से पहले कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी कर बवाल काटा। हिमाचल में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिले पूर्ण बहुमत के पीछे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ ही उनके सहयोगी प्रदेश सह प्रभारी तजेंद्र पाल बिट्टू, संजय दत्त व गुरकीरत कोटली की भूमिका अहम रही।

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी व हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने दावा किया वे राज्य का नेतृत्व कर सकती हैं। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही खींचातानी के बीच सुखविंदर सुक्खू ने बयान देते हुए कहा कि मैं सीएम उम्मीदवार नहीं हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया है। मुख्यमंत्री कोई बने, बनेगा तो कांग्रेस का ही नेता। प्रदेश विधानसभा में चुनकर आए 41 फीसदी विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हिमाचल के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार सहिंता हटी, हो सकेंगे पहले की तरह काम..............

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश चुनावों को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता शनिवार शाम को हट जाएगी। ऐसे में प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों पर लगी रोक भी आचार संहिता के कारण हट जाएगी। हालांकि प्रदेश में अब नई सरकार के बनने से नई गतिविधियां होंगी। ये गतिविधियां नई सरकार के शपथ ग्रहण […]

You May Like