हिमाचल : कोरोना के खतरे के बीच स्कूलों को नई गाइडलाइन,विद्यार्थियों को एक जगह एकत्र करने पर लगा प्रतिबंध और मास्क भी जरूरी…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों को एक जगह एकत्र करने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को सभी जिला उपनिदेशकों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को रोजाना सैनिटाइज करने को कहा गया है। फेस मास्क सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। निदेशालय ने स्कूलों के गेट पर हैंड सैनिटाइजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। स्कूलों में मिड-डे मील परोसने के दौरान भी विद्यार्थियों में उचित दूरी रखने को कहा गया है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को लेकर रोजाना जागरूक किया जाएगा। सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत वाले विद्यार्थियों को ठीक होने के बाद ही स्कूलों में आने को कहा गया है। शनिवार से प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूल बरसात की छुट्टियों के बाद खुलेंगे। निदेशालय ने स्कूल प्रभारियों को छुट्टियों के बाद लौट रहे शिक्षकों और विद्यार्थियों को और अधिक एहतियात बरतने के लिए जागरूक करने को कहा है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में फंदा लगाकर आत्महत्या, लुधियाना का रहने वाला था मृतक,जाने पूरा मामला....

Spaka News जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत रत्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। […]

You May Like