पिंकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल IGMC रेफर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- नेरवा से 28 किलोमीटर दूर रोहाणा सत्संग भवन के समीप एक पिंकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गाड़ी में तीन लोग सवार थे. जिन में से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पबाहन पंचायत के गांव भिकटाड़ की बतलाई जा रही है. यह गाड़ी विकासनगर से गुम्मा की तरफ़ आ रही थी. गाड़ी नंबर HP08A2816 के घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहाँ से उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला का रेफर किया गया है.

घायलों की पहचान कुंदन पुत्र मोहनलाल गांव बड़ौला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 33 वर्ष, अजीत पुत्र प्रेम चंद गांव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 22 वर्ष,जबकि मृतक व्यक्ति की पहचान मुकेश पुत्र लच्छी राम गांव घुरला डाकघर बमटा तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 35 वर्ष के रूप में की हुई है. मृतक व्यक्ति गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मुशक्त के बाद बाहर निकाला गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है


Spaka News
Next Post

हिमाचल : दंडवत यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से मारपीट,दिव्यांग को भी नहीं बख्शा

Spaka Newsऊना: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ज्वाला जी और माता ब्रजेश्वरी देवी के दरबार दंडवत यात्रा पर करीब साढे 4 महीने से निकले उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट (Beating) की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सरजमीं पर कदम रखते […]

You May Like