हिमाचल : नाबालिग ने हरियाणा के डॉक्टर से मांगी पांच लाख की फिरौती…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा: शायद गैंगस्टरों की तरह कॉल्स कर या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए फिरौती मांगने की आदत को प्रदेश के युवा भी अडाप्ट करने लगे हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।

हिमाचल के कांगड़ा के युवक ने यह कारनामा कर दिखाया है। हैरत की बात है कि आरोपी अभी नाबालिग है और अलग-अलग नामचीन लोगों से फिरौती मांगने वाले गिरोहों के साथ काम करता है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जुवेनाइल जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इस नाबालिग ने हरियाणा के जींद में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से व्हाट्सऐप कॉल कर पांच लाख की फिरौती मांगी थी।

इस संबंध रोहतक रोड वासी डॉ एचएन शर्मा ने आठ अगस्त को एसपी नरेंद्र बिजरानिया को शिकायत लिखवाई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भेजा है। उसमें लिखा था कि पांच लाख रुपए दो वरना जान से जाना पड़ेगा। पहले पहल तो उन्होंने सोचा कोई मजाक कर रहा होगा और मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद बार-बार मैसेज आने लगे।

एसपी ने शहर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर अपराध शाखा पुलिस व साइबर क्राइम की टीमें मामले की जांच में जुट गई। साइबर क्राइम की टीम मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया तो कांगड़ा के एक नाबालिग युवक का नाम सामने आया। जिस पर उसे काबू किया गया। जुवेनाइल को बाल अदालत में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। अब पुलिस (Police) यह पता गिरोह के उन सदस्यों को गिरफ्तार करने में जुटी है जिसे नाबालिग मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता था।


Spaka News
Next Post

दुखद हादसा : घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत .......

Spaka Newsऊना:अम्ब उपमंडल की सारदा पंचायत के गुरेट गांव में रविवार को तीन साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। तीन साल का लक्ष घर पर अपने भाई के साथ था। उसके पिता कैलाश देव दिहाड़ी के लिए बाहर गए हुए थे। माता कमलेश पशुशाला […]

You May Like