भुंतर में पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी जोबनप्रित सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी जोबनप्रीत सिंह बस द्वारा हरिद्वार चला गया। यहां वह नाम व पता बदलकर रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। आरोपी जोबनप्रीत सिंह ने पुलिस से बचने की काफी कोशिश की लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जाने पूरा मामला
दरअसल, 5 दिसंबर 2022 को भुंतर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुसमा देवी निवासी परगाणु ने अपना एक कमरा पंजाब के एक दंपति को किराए पर दिया हुआ था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दंपति कमरे में नहीं आ रहे थे।
वहीं कमरे से कुछ दुर्गंन्ध भी आ रही थी। जिस पर उन्होंने ग्रांम पंचायत प्रधान व वार्ड मेंबर के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया। अन्दर कमरे का सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही एसपी गुरदेव शर्मा सहित अन्य शीर्षअधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कमरे में इस दौरान एक महिला की लाश कमरे से बरामद हुई।
पुलिस थाना भुंतर में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मकान मालिक के पास किरायेदार के नाम के अलावा कोई भी अन्य जानकारी नहीं थी। लिहाजा पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया था। हत्या के आरोपी को पकडने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक मोहनलाल रावत ने किया।
मामले में तकनीकी जांच में पाया गया कि आरोपी का नाम जोबनप्रीत सिंह है जो बटाला पंजाब का रहने वाला है। आरोपी की वर्तमान लोकेशन हरिद्वार में पाई गई थी। उप पुलिस अधीक्षक मोहनलाल रावत ने आरोपी जोबनप्रीत सिंह की तलाश के लिए PO सैल प्रभारी ASI संजय कुमार, HHC नरेश कुमार, आरक्षी आशुपाल व पुलिस थाना भुंतर से हेड कांस्टेबल हरी सिंह व कॉन्स्टेबल रोहित वर्मा को बाहरी राज्य पंजाब, हरिद्वार, देहरादून आदि जगहों पर रवाना किए। पुलिस ने आरोपी जोबनप्रीत सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया है।