शिमला: 21 सितंबर, 2022
श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने 24 मई 1988 को अपनी स्थापना के 35 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मनाने के लिए कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में आयोजित एक भव्य समारोह में 35-सप्ताह तक चलने वाले काऊंटडाउन ‘अतुल्य एसजेवीएन @ 35‘ का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री नन्द लाल शर्मा ने एसजेवीएन की उपलब्धियों और माईलस्टोन से परिपूर्ण यात्रा के 35 वर्षों के प्रतीक स्वरूप 35 दीये प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
श्री नन्द लाल शर्मा ने सभी एसजेवीनाइट्स को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बधाई दी। श्री शर्मा ने वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।
श्री शर्मा ने कहा कि “हमारे कर्मचारियों की प्रतिबद्धता से शक्ति संपन्न होकर एसजेवीएन अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर तीव्रता से अग्रसर है, जिसके परिणामस्वरूप आज हमारे पास लगभग 42,000 मेगावाट का एक मजबूत और विविधिकृत पोर्टफोलियो है।”
इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), श्री ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त) और श्री सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत) भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भारत, नेपाल और भूटान के सभी सीईओ और परियोजना प्रमुखों ने वर्चुअली भाग लिया, जबकि सभी कर्मचारियों सहित सभी विभागाध्यक्ष कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का एसजेवीएन की सभी परियोजनाओं/इकाइयों और कार्यालयों में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सेंट बीड्स कॉलेज, शिमला के छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
35 सप्ताह तक चलने वाले इस काउंटडाउन ‘अतुल्य एसजेवीएन @ 35‘ के दौरान, जनता में जागरूकता उत्पन्न करने तथा साझा विजन को प्राप्त करने तथा इसे आगे बढ़ने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ सभी परियोजनाओं और कार्यालयों द्वारा विभिन्न इन-हाउस और आउटरीच गतिविधियों जैसे जागरूकता क्विज़, सेमिनार, कॉन्क्लेव, भाषण, मैराथन, सांस्कृतिक उत्सव और स्पोर्ट्स मीट आदि का आयोजन किया जाएगा। 35 सप्ताह तक चलने वाले इस समारोह का समापन 24 मई 2023 को एसजेवीएन के स्थापना दिवस पर ग्रैंड फिनाले के साथ होगा।