हिमाचल में मां के साथ घर लौट रहे आठ साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नेरवा क्षेत्र के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत झिकनीपुल के शानग गांव में तेंदुए ने एक बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। गांववासी वीरेंद्र मोखटा ने बताया कि बच्चे की मां भाग्यश्री रोज सुबह-शाम उनके घर गाय का दूध दोहने आती है। बीती रात 8 बजे के लगभग प्रतिदिन की तरह वह दूध दाेहने के बाद वापस अपने घर जा रही थी। इस दौरान उसके साथ उसका 8 वर्षीय बेटा प्रेम बहादुर पुत्र राजेश बहादुर और 5 अन्य लोग भी थे। वे अभी आधे रास्ते में ही पहुंचे थे कि अचानक सड़क किनारे पहले से घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया और तेंदुआ बच्चे को सड़क से घसीट कर झाड़ियों में ले गया।

अचानक हुए हमले से सभी लोग भौचक्के रह गए। उन्होंने शोर मचाया और वे बच्चे को ढूंढने के लिए सड़क से नीचे उतर गए। 6-7 लोगों को शोर मचाते हुए अपनी ओर आते देख तेंदुआ घबरा गया और बच्चे को घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया। प्रेम बहादुर को सिर व गले में गहरी चोटें आई हैं। गांववासी उसे सिविल अस्पताल नेरवा ले गए, जहां पर डऍक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना को जुलाई, 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार सायं हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने 450 मैगावॉट क्षमता की शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना को जुलाई, 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस परियोजना के लिए वर्ष 2012 मंे […]

You May Like