माता चिंतपूर्णी के दरबार में परवाणू से आए एक श्रद्धालु ने सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया। छत्र की कीमत लगभग 890000 रुपए बताई गई है। श्रद्धालु नरेंद्र मित्तल पत्नी सुदेश मित्तल सहित गुरुवार सुबह के समय मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे और मां के चरणों में चांदी का छत्र अर्पण किया। श्रद्धालु नरेंद्र मित्तल एक व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि मां चिंतपूर्णी में गहरी आस्था है। वहीं गत बुधवार को दिल्ली से आए एक श्रद्धालु द्वारा भी मां चिंतपूर्णी के दरबार में एक लाख इक्कीस हजार रुपए दान दिया है।
श्रद्धालु द्वारा इस रकम की गुप्तदान के रूप में रसीद भी कटवाई है। बताते चलें कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा नकद राशि सहित सोना, चांदी भी मां के चरणों में अर्पित की जाती है। मंदिर अधिकारी बलबंत सिंह पटियाल ने बताया कि गुरुवार को परवाणु से आए श्रद्धालु नरेंद्र मित्तल द्वारा चांदी का छत्र चढ़ाया गया है।