हिमाचल : शूटिंग चैंपियनशिप में छाई किन्नौर की बेटी नव्या नेगी, 4 गोल्ड मैडल जीते

Avatar photo Spaka News
Spaka News

26 से 29 जून तक सिरमौर जिले के नाहन में आयोजित 28वीं राज्य स्तरीय 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज में जिला किन्नौर के रल्ली मेबर गांव की नव्या नेगी ने अपने इवैंट्स में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल कर चार गोल्ड मैडल जीते हैं। नव्या नेगी की इस उपलब्धि ने जिला किन्नौर के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। नव्या नेगी के पिता विक्रम सिंह आईटीबीपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और माता पूनम नेगी गृह रक्षक प्रथम वाहिनी रिकांगपिओ में कार्यरत हैं।

बायूल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब रिकांगपिओ के कोच एक्स आर्मी ऑफिसर महेश नेगी ने बताया कि नव्या नेगी लगभग 9 माह से बायूल शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब रिकांगपिओ में प्रशिक्षण ले रही है और उसने अपने कड़ी मेहनत और लगन से तथा शूटिंग क्लब के दिशा-निर्देशों से नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय एयर राइफल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और वहां सबसे उच्च अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया और 4 गोल्ड मैडल जीत कर अपना, शूटिंग क्लब, जिले व अपने गांव का नाम रोशन किया है। नव्या नेगी की इस उपलब्धि पर किन्नौर वासियों ने उसके माता-पिता व कोच को बधाई दी है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल का विवेक अमेरिका में बनाएगा ऑटोमोबाइल के डिजाइन,घर बैठे जाॅब का ऑफर................

Spaka Newsसिरमौर : कहते है प्रतिभा छुपाए नही छुपती, चाहे वह देश विदेश के किसी भी कौने में क्यों न हो जगजाहिर हो ही जाती है। तभी तो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दुर्गम अंधेरी गांव के प्रतिभावान युवा इंजीनियर विवेक कुमार (28) को सात समंदर पार से जाॅब […]

You May Like