Kangra : 200 महिलाओ को पार्ट टाईम कार्य कर मिलेगी स्थायी आजीविका

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गृहिणी स्वयं स्वरोजगार संघ के सी ई ओ व दिशा कमेटी जिला कांगड़ा के गैर सरकारी सदस्य अशोक पठानिया व खादी संस्था के सचिव कृष्ण चन्द शर्मा ग्रामीणबिकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ,उद्योग विभाग निदेशक राकेश प्रजापति ब आयुष भिबाग निदेशक डॉक्टर निपुण जिंदल से शिमला में मुलाकात की व विभिन्न विकासशील योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।उन्होने कहा जल्दी ही जिला कागड़ा MSME भारत सरकार की योजना द्वारा लेदर फुट वेयर कलस्टर DPR के लिए पेपर प्रोसेस महिला सोसायटी गृहिणी संघ द्वारा ब्लॉक इंदौरा के मलाहड़ी पंचायत में शुरू हो जाएगा जिसमे 200 महिलाओ को पार्ट टाईम कार्य करके स्थायी आजीविका प्राप्त होंगीइस के बारे में हमने अशोक पठानिया जी से भी बात की व इस बारे में पूरा व्योरा लिया ।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विक्रम दित्यसिंह को पत्नी को हर माह भरण-पोषण के लिए देने होंगे 4 लाख रूपए. जाने पूरा मामला..

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को लेकर उदयपुर की फैमिली कोर्ट-3 से शुक्रवार को एक आदेश जारी हुआ है. जिसके मुताबिक विक्रमादित्य को अपनी पत्नी को हर माह 4 लाख रूपए भरण-पोषण के रूप में देने होंगे. वरिष्ठ वकील भंवरसिंह देवड़ा ने बताया कि केस चलने तक […]

You May Like