हिमाचल दुखद खबर: गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चार की मौत, तीन घायल…………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू में जेसीबी के गहरी खाई में गिरने के कारण चार लोगों के दुःखद मौत की खबर सामने आई है।
बीते कल जिला सिरमौर में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं, ठीक पिछले दिन चंबा और मंडी में अलग अलग हादसों में तीन तीन लोगों की जान गई थी। 
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को कुल्लू जिला के उपमण्डल बंजार की ग्राम पंचायत मोहनी के ग्राहो गांव के पास करीब 500 मीटर गहरी खाई में जेसीबी मशीन गिर गई। 
हादसे की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की दल घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। तीन घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से बंजार सिविल अस्पताल में लाया गया। 
जेसीबी में कुल सात लोग सवार थे। पत्थर पर गिरने के कारण चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, तीन अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने घटना स्थल से मृतकों और घायलों को रेस्क्यू किया है। मामला दर्ज हादसे की छानबीन की जाएगी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचलः सात माह की गर्भवती रेखा की मौत पर बहन ने निजी अस्पताल पर लापरवाही के इल्ज़ाम लगाए ...

Spaka Newsहमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते 7 माह गर्भवती महिला की मौत मामले में अब नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार को ग्रामीणों तथा परिजनों ने हमीरपुर में उपायुक्त देवश्वेता बनिक को मामले से अवगत करवाया। इस दौरान निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ निष्पक्ष […]

You May Like