अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो हम आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। दरअसल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के 54 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें एग्जीक्यूटिव एसोसिएट कंसल्टेंट के 28 पद, एग्जीक्यूटिव कंसल्टेंट के 21 पद, एग्जीक्यूटिव सीनियर कंसल्टेंट के 5 पदों पर भर्ती होनी है। ऐसे में इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए 6 मई 2024 से आवेदन शुरू होंगे और 24 मई तक अप्लाई किया जा सकता है। वही उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई, बीटेक या एमसीए या बीसीए की डिग्री।
कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री।
इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 30-45 साल के बीच हो। इसके साथ ही सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 10,000-25,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले IPPB की वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
इसके बाद होमपेज के करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके अप्लाई फॉर्म भरें।
उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
लास्ट में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।