आज है World Wide Web Day : जिसने बदल दी हमारी जिंदगी, जानिए उस वर्ल्ड वाइड वेब की कहानी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

World Wide Web Day 2023(Spaka News) : इंटरनेट आज के समय में हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है. हमें जब भी कोई जानकारी चाहिए होती है, तो वह कुछ सेकेंड में हमारे कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाती है. दुनियाभर की महत्वपूर्ण जानकारी को हमारे छोटे से मोबाइल में समेट देने वाला WWW यानी वर्ल्ड वाइड वेब आज 34 साल का हो गया है. हमारी लाइफ में इंटरनेट क्या अहमियत रखता है, इसका जवाब तो आपके पास जरूर होगा लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि हम सबकी जिंदगी बदल देने वाला इंटरनेट जिस प्लैटफॉर्म पर काम करता है वो कब आया और उसे कौन लाया? आज से 34 साल पहले 1989 में आज ही के दिन कंप्यूटर साइंटिस्ट टिम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने पहली बार वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आइडिया दिया था। हालांकि, इसे आने में 1991 तक का समय लगा। तब टिम को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन WWW हर किसी की लाइफ का अहम हिस्सा बन जाएगा और इसका आकार इतना बड़ा हो जाएगा। इसके बाद से ही हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब डे (World Wide Web Day 2023) मनाया जाता है।

इस तरह हुआ WWW का जन्म

बस इस आइडिया के दिमाग में आने के बाद टिम ने इस ओर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने इसी सब्जेक्ट पर ‘इंफॉरमेशन मैनेजमेंट अ प्रपोजल’ नाम का एक रिसर्च पेपर बनाया। फिर उनके इसी सोच से पहले वेब पेज ब्राउजर यानी WWW का जन्म हुआ।

WWW क्या है

वर्ल्ड वाइड वेब जिसे हम WWW भी कहते हैं, उसके अंदर ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानी इंटरनेट पर ब्राउजर से हम कोई भी डेटा एक्सेस करते हैं। कंप्यूटर की भाषा में समझें तो WWW ऑनलाइन कंटेंट या इंटरनेट कंटेंट का एक हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) नेटवर्क है, जिसे हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) के माध्यम से एक्सेस करते हैं।

पहली वेबसाइट, info.cern.ch आज भी है एक्टिव

‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के जनक Sir Tim Berners-Lee द्वारा तैयार सबसे पहले वेब सर्वर, सबसे पहले वेब ब्राउजर और डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग प्रोटोकॉल – हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (एचटीएमएल) के माध्यम से पहली वेबसाइट, info.cern.ch लांच की। यह वेबसाइट आज भी एक्टिव है।

क्या इंटरनेट और WWW एक ही है

इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक ही चीज नहीं है। WWW ऑनलाइन कई पेज का ग्रुप है, जबकि इंटरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिससे दुनियाभर के कंप्यूटर और डिवाइसेस आपस में कनेक्टेड हैं। मतलब इंटरनेट एक प्लेटफॉर्म है और WWW इस प्लेटफॉर्म पर डेटा उपलब्ध कराने का काम करता है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल:16 जुलाई से लापता नवविवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला,7 महीने पहले की थी लव मैरिज ...

Spaka Newsबिलासपुर जिला में 16 जुलाई से गायब हुई 22 वर्षीय नवविवाहिता रीमा देवी का बीते रोज पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। रीमा की मौत अपने आप में एक बड़ी पहेली बन गई है। जिस हालत में रीमा का शव मिला है उससे उसकी मौत संदिग्ध लग रही […]

You May Like