मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। इस सबके बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की खस्ता हालत भी किसी से छुपी हुई नहीं है। सड़क पर लगातार दौड़ रही है खटारा बसें आए दिन हादसे का शिकार होती हैं और तो और इन बसों में सफर करने वाले लोगों को भय के साए में अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ता है।
इस सब के बीच ताजा अपडेट हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित सरकाघाट से सामने आई है। जहां एक 36 सवारियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक सरकाघाट के रस्सा के पास पाटी नाले में चलती बस का टायर खुल गया और गाड़ी घसिटते हुई आगे बढ़ गई।
परेशान करने वाली बात तो यह है कि जिस जगह पर यह हादसा पेश आया, उसके नीचे गहरी खाई थी। हालांकि, इस बात के लिए बस ड्राइवर की सूझबूझ की दाद देनी पड़ेगी कि उसने किसी तरह समय रहते बस को रोक दिया और सभी सवारियों की जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह के वक्त 7 बजे पेश आया, जब यह मंडी डिपो की बस रिस्सा-दुर्गापुर-मंडी रूट पर जा रही थी। बताया गया कि जिस वक्त यह हुआ उस समय बस में मंडी जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ अध्यापक और अन्य ढेरों कर्मचारी सवार थे।
बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा बस की कमानी टूट जाने की वजह से पेश आया, जिसके चलते बस का टायर अचानक से खुल गया। उधर, इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरकाघाट डिपो के प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस घटना का पता चलते ही वे दूसरी बस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सवारियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा।