मंडी : हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC के सरकाघाट डिपो में बसों की सही जांच नहीं हो रही है। शनिवार को भी सरकाघाट से ब्राडता-भल्याणा रूट से लौट रही बस का स्टीयरिंग ही चालक के हाथ में आ गया। चालक ने तुरंत बस को ब्रेक लगा दी अन्यथा हादसा बड़ा हो जाता। बस में उस समय 24 सवारियां बैठी थीं। एचआरटीसी की बस नंबर एचपी-28ए-4583 शनिवार को भल्याणा से सरकाघाट के लिए लौट रही थी तो भल्याणा से कुछ दूरी पर आते ही बस का स्टीयरिंग ही चालक के हाथ में आ गया। हालांकि चालक ने बिना घबराए तुरंत बस को ब्रेक लगाकर बस को सड़क के बीचों बीच ही खड़ा कर दिया।
जिस समय हादसा हुआ समय बस में 24 सवारियां मौजूद थीं। जिस जगह पर बस का स्टीयरिंग खुला उससे ठीक 100 मीटर पीछे ही खाई थी। ऐसे में अगर पहले स्टीयरिंग में दिक्कत आती तो हादसा बड़ा हो जाता।