शिमला के ठियोग में HRTC बस हादसे का शिकार, 14 के करीब यात्री घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई. हादसे में करीब 14 सवारियों को चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है. सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पहाड़ी की और पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 35 लोग सवार थे. बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया.

सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.


Spaka News
Next Post

जुड़वा भाइयों ने कठिन परिश्रम से सेना में जाने का अपना सपना किया साकार

Spaka Newsबिलासपुर में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली में हजारों की संख्या में युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाओं के माध्यम से देश सेवा का जज्बा और रोजगार की नई आभा की रोशनी संजोए शारीरिक व मानसिक क्षमताओं का लोहा मनवाते हुए भाग ले रहे हैं। लिखित परीक्षा के […]

You May Like