सनसनीखेज मामला सामने आया ; पति ने पत्नी के गले पर ब्लेड से वार कर लहूलुहान करने के बाद खुद को भी किया घायल 

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना: हिमाचल के ऊना जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी का गला रेत दिया और फिर अपना गला काट लिया। गला काटने के बाद दर्द से दोनों चीखने चिल्लाने लग पड़े। उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों पति पत्नी को सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया। जहां उनकी नाजूक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के परगना गांव के रहने वाले एक व्यक्ति यशपाल अपनी पत्नी ममता के साथ पिछले कुछ सालों से ऊना के गगरेट क्षेत्र में रह रहे थे। यशपाल वहां पर एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। सोमवार को यशपाल ने सेविंग ब्लेड से पहले अपनी पत्नी ममता का और फिर अपना गला रेत लिया। जिससे दोनों लहुलूहाल हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यशपाल ने ऐसा क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

पड़ोसी ने पहुंचाए अस्पताल

पुलिस को दिए बयान में यशपाल के पड़ोसी गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह यशपाल के कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। जिन्हें सुन कर जब वह कमरे में गया तो यशपाल अपनी पत्नी के गले पर ब्लेड से वार कर रहा था।जब उसने उसे ऐसा करने से रोका, तो यशपाल ने उसी ब्लेड से अपने गले पर भी वार कर लिया। इसी बीच पड़ोस की एक महिला भी मौके पर पहुंच गई।

गौरव ने बताया कि उसने उस महिला के साथ मिलकर दोनों को सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों की गंभीर हालत के चलते बयान दर्ज नहीं कर सकी है। वहीं गगरेट अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों की नाजूक हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी डॉ वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

आधुनिक जरूरतों के अनुरूप पर्यटन गतिविधियों के विकास को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार

Spaka News‘पर्यटक ग्राम’ में हिमाचली संस्कृति से रू-ब-रू हो सकेंगे सैलानी 1311 करोड़ रुपये की पर्यटन विकास योजना से बदलेगी पर्यटन स्थलों की तस्वीर हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां एवं यहां की आबोहवा देश-विदेश से सैलानियों को वर्षभर आकर्षित करती रही हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल को पर्यटन राज्य के […]

You May Like

Open

Close