दर्दनाक हादसा : हिमाचल में आग की भेंट चढ़ी झुग्गी, एक व्यक्ति जिंदा जला …………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां ओच्छघाट के नजदीक आग में झुलसने के चलते एक शख्स की मौत हो गई। इस हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त शख्स शराब पीने का आदी था और बीते 7-8 वर्षों से देवेन्द्र ठाकुर निवासी गांव मोलोकलां की जमीन पर झुग्गी बनाकर रह रहा था। इसी बीच रात के समय शख्स ने रसोई में आग जलाई हुई थी। इस दौरान आग अचानक बिस्तर आदि में लग गई जोकि पूरी झुग्गी में फैल गई और इसी आग में वह जिन्दा जल गया।

जान गंवाने वाले शख्स का नाम दिल बहादुर था, जो की नेपाली मूल का बताया जा रहा है। वहीं, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जली हुई एक झुग्गी में दिल बहादुर का केवल अस्थि पिंजर ही बचा हुआ मिला। एएसपी अशोक वर्मा द्वारा इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : जंगल में पशु चराने गए थे बच्चे, शव देखकर हुए हैरान, पुलिस जांच में जुटी

Spaka Newsसोलनः हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आते एक जंगल से सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित कंडाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाझा के खड्यून धार के जंगल का है। बताया जा रहा है कि शव को सबसे पहले जंगल में पशु चराने गए बच्चों […]

You May Like