हिमाचल : जंगल में पशु चराने गए थे बच्चे, शव देखकर हुए हैरान, पुलिस जांच में जुटी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलनः हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आते एक जंगल से सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित कंडाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाझा के खड्यून धार के जंगल का है। बताया जा रहा है कि शव को सबसे पहले जंगल में पशु चराने गए बच्चों ने देखा है।

शव पूरी तरह से सड़ चुका है इस वजह से अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक झाझा पंचायत के कोड़ों गांव के कुछ बच्चे जंगल में पशुओं को चराने गए हुए थे। पशुओं को चराते वक्त उनकी नजर वहां पड़े एक शव पर गई।

इसकी सूचना उन्होंने वापस घर लौटकर अपने परिजनों को दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के प्रतिनिधियों समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने चायल पुलिस थाना में इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

शव किसका है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन संतोष शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में एफएसएल की टीम को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही फॉरेंसिक की टीम मौके पर से साक्ष्य एकत्रित करेगी।


Spaka News
Next Post

अग्निपथ योजना से युवाओं का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित होगाः वीरेंन्द्र कंवर

Spaka Newsग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने सेना भर्ती के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लॉंच की गई अग्निपथ योजना का समर्थन किया है। उन्होंने आज यहां कहा कि विपक्षी दल इस निर्णय पर देश के युवाओं को भ्रमित करने का कुप्रयास कर […]

You May Like