पठानकोट में आतंकी हमला : पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला,सभी इलाकों में अलर्ट जारी…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. कैंप के त्रिवेणी द्वार गेट पर बाइक सवारों ने ग्रेनेड (Grenade) फेंका था. घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान की जा रही है.

पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया, ‘’प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है
 पठानकोट भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है. यहां पर वायुसेना स्टेशन, सेना गोला-बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड और बख्तरबंद इकाइयां हैं. जनवरी 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ था. पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पांच आतंकी मारे गए थे, वहीं सेना के करीब 8 जवान शहीद हो गए थे.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रपति ने किया योद्धा का 'अभिनंदन', वर्धमान को मिला वीर चक्र सम्मान

Spaka Newsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों बालाकोट स्ट्राइक के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान ने वीर चक्र सम्मान प्राप्त किया। बालाकोट एयरस्ट्राइकक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत में हमले की कोशिश को उन्होंने नाकाम किया था और उसके अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। उस दौरान […]

You May Like