ग्राम पंचायत देहरा के लोगों को एमएफबी जिओ टेक कंपनी द्वारा रोजगार उपलब्ध न करवाने पर न्याय हेतु ग्राम पंचायत देहरा का एक प्रतिनिधि मंडल आज उपायुक्त चम्बा से मिला व ज्ञापन सौंपा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News


चम्बा: ग्रामपंचायत देहरा के लोगों ने उपायुक्त चम्बा के सामने अपनी समस्या रखते हुए न्याय करने की मांग रखते हुए बताया कि दिनांक 1.9.2023 को ग्राम पंचायत देहरा के बेरोजगार लोगों द्वारा पंचायत प्रधान श्री चैनलाल की अगुवाई में एम एफ बी कंपनी प्रबंधन से बातचीत की गई। जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा पहले हुई मीटिंग में 1 सितंबर 2023 को रोजगार देने की बात कही गई थी। उक्त विषय पर जब कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने रोजगार देने से मना कर दिया जिस बात को लेकर स्थानीय लोगों में कंपनी प्रबंधन के ऊपर काफी रोष है।
एमएफबी जियोटेक कंपनी पिछले 6 महीना से देहरा पंचायत में चांजू 3 (48 मेगावाट) का काम कर रही है। कंपनी द्वारा आज तक केवल 45 लोगों को रोजगार दिया गया है। कंपनी प्रबंधन के लोग स्थानीय लोगों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं। लोगों ने उपायुक्त महोदय से निवेदन किया है कि तुरंत प्रभाव से एमएफबी जियो टेक प्राइवेट कंपनी का काम बंद करवाया जाए। जब तक स्थानीय लोगों को कंपनी द्वारा रोजगार मुहैया न कराया जाता तब तक कंपनी के काम को रोका जाना चाहिए। समस्त ग्राम पंचायत देहरा के बेरोजगार लोगो का कहना है कि अगर भविष्य में स्थानीय लोगों द्वारा काम बंद करवा दिया जाता है तो उसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
इसके साथ-साथ लोगों ने एक मांग पत्र कंपनी प्रबंधन के नाम भी भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार लोगों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान श्री चैन लाल द्वारा की गई। मीटिंग में कंपनी प्रबंधन द्वारा पिछली कई मीटिंग्स में जो रोजगार देने की बात कही गई थी उस पर चर्चा करवाई गई। कंपनी प्रबंधन द्वारा आनाकानी करने पर स्थानीय लोगों द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर अगले दो दिनों के अंदर कंपनी प्रबंधन कोई निर्णय नहीं लेता है तो मजबूरन स्थानीय लोगों को काम बंद करवाना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।
इस प्रतिनिधि मंडल में चेन लाल,(ग्राम पंचायत प्रधान) गौतम, प्रेम सिंह, चमन लाल, विपिन, विजय कुमार, सुदेश राजपूत (अधिवक्ता) गुरदेव (पंचायत उपप्रधान) व अन्य कई लोग शामिल रहे।
-समस्त देहरा पंचायत बेरोजगार


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 3 सितम्बर 2023, Aaj Ka Rashifal 3 September 2023: रविवार को सिंह, कन्या और धनु राशि वालों का आज अधूरा काम पूरा होगा,जाने आज का राशिफल

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. राशिफल रोजाना की भविष्य का कथन करता है, जो ग्रह नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के […]

You May Like