झाड़ियों में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर के सुजानपुर से सामने आया मामला
सुजानपुर में समाज में व्याप्त बुराई का एक विकृत रूप सामने आया है। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर आईआरबीएन-4 बटालियन जंगलबैरी के मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मिहाड़ियां दा टियाला में झाड़ियों में एक नवजात का शव मिला है। दुनिया में चंद दिन पहले आए शिशु के शव को कुत्ते नोच रहे थे। बटालियन के एक पुलिस कर्मी ने झाड़ियों में कुत्तों को कुछ नोचते हुए देखा तो वह वहां पहुंचा। उसने देखा कि कुत्ते एक शव को नोच रहे थे तो उसने तुरंत कुत्तों को वहां से भगाया और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल काॅलेज भेज दिया। नवजात का शव यहां कैसे आया, कौन छोड़ गया, इस बारे में पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले में पंचायत की आशा वर्कर सहित अन्य लोगों से जानकारी जुटा रही है।

शनिवार सुबह पुलिस को आईआरबीएन बटालियन मुख्यालय के नजदीक नवजात शिशु का शव होने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मेन सड़क के किनारे होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने रात के अंधेरे में चलती गाड़ी से ही बच्चे के शव को उक्त स्थान पर फैंका है। पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई है। आशा कार्यकर्ता निशा ठाकुर ने कहा कि यह इलाका उनके अधीन ही आता है, लेकिन बच्चे का शव कहां से आया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में कोई प्रसव भी नहीं हुआ है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

431 मतदान केंद्रों में से 215 केंद्रों में वेब-कास्टिंग से की जाएगी मतदान प्रक्रिया की निगरानी, जाने पूरी जानकारी

Spaka Newsमतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग से की जाएगी मतदान प्रक्रिया की निगरानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी.पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों को वेब-कास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। उप-निर्वाचन के लिए स्थापित […]

You May Like