राज्यपाल ने कुल्लू जिला के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहन किए रवाना

Avatar photo Spaka News
????????????????????????????????????
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे दो वाहन रवाना किए। यह राहत सामग्री राज्य रेड क्रॉस के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है। राज्यपाल ने अब तक प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्य रेड क्रॉस द्वारा दी गई राहत सामग्री से भरे कुल सात वाहन रवाना किए हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी गैर-सरकारी संगठनों से भारी बारिश के कारण मुसीबत झेल रहे लोगों की मदद का आह्वान किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों एवं उनकी मदद के लिए आपदा राहत कोष में अंशदान की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जगह-जगह पर बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान कर रही है।
राज्यपाल के सचिव संदीप कदम व राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन के जलविद्युत स्टेशनों ने एकल दिवस में 50.498 मि.यू. का सर्वकालिक उच्च विद्युत उत्पादन किया

Spaka Newsश्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेशमें अपने दो जलविद्युत स्टेशनों से एकल दिवस में 50.498 मि.यू. विद्युत उत्पादन का नए रिकॉर्ड स्थापितकिए। दिनांक 17 जुलाई 2023 को 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने एक ही दिन में39.527 मि.यू. […]

You May Like