हिमाचल: नशे के आदी बेटे ने पैसे ना देने पर अपने ही पिता को पीट डाला

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भराड़ी थाना के तहत एक गांव में चिट्टे के नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपने ही पिता की पिटाई कर डाली। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में घायल पिता ने अपने बेटे से अपनी जान का खतरा बताया है। जानकारी के मुताबिक भराड़ी थाना के तहत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे बिजली बोर्ड से एसडीओ के पद से सेवानिवृत हुए हैं। रविवार सुबह रास्ते से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा सामने से बाइक पर आ गया।

बेटे ने रास्ता रोक लिया। इस दौरान उसने रुपयों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने उसके साथ मारपीट की। बेटे ने पिता को सड़क पर घसीटा व पत्थर से हमला किया। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बेटे ने निर्मम तरीके से उनकी पिटाई की। इससे बाजू में गहरी चोट आई है। व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बेटा नशे का आदी है। अक्सर नशे के लिए घर से पैसे मांगता है । घर में रोज झगड़ा करता है। पिता के अनुसार बेटा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देता हैं। भराड़ी थाना प्रभारी देवा नंद ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर बेटे के खिलाफ विभिन्न के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।


Spaka News
Next Post

IGMC में सजायाफ्ता कैदी की ईलाज के दौरान मौत, ND&PS act में कंडा जेल में काट रहा था दो साल की सजा.

Spaka Newsशिमला:- IGMC शिमला में एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। इस कैदी को कंडा जेल से 15 सितंबर की रात IGMC उपचार के लिए जाया गया था। सूत्रों के मुताबिक कैदी लाईलाज बीमारी का मरीज़ भी था। कैदी जिला चंम्बा का था और ND&PS act में 7 मार्च […]

You May Like