10 दिसंबर रात 10 बजे चंडीगढ़ से मनाली जा रही HRTC कुल्लू डिपो की बस HP66A2572 जब गंभरपुल से थोड़े आगे छड़ोल नामक स्थान पर पहुंची तब वहां पर एक ट्रक HP6934 का अगला हिस्सा सड़क से बाहर निकल गया था, ट्रक आधे हिस्से के सहारे सड़क के किनारे फंसा हुआ था।
जब बस के चालक परिचालक ने यह सब देखा तो उन्होंने बस को साइड में लगाकर ट्रक चालक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन ट्रक का दरवाजा अंदर से लॉक होने की वजह से नहीं खुल पाया और ट्रक चालक डर की वजह से अपने होश आवास खो चुका था।
सड़क से नीचे को सीधी खाई लगभग 500 मीटर से ज्यादा थी, लेकिन अगर बात किसी की जान की हो तो HRTC वाले सबसे आगे हाजिर होते है बस चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रक के अंदर जाके दरवाजे को अनलॉक करके ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। न जाने वहां से इससे पहले कितनी ही गाड़िया निकली लेकिन किसी ने ट्रक चालक को बाहर निकालने की हिम्मत नही दिखाई ।