जज्बे को सलाम: HRTC कुल्लू डिपो के चालक-परिचालक ने बचाई ट्रक चालक की जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

10 दिसंबर रात 10 बजे चंडीगढ़ से मनाली जा रही HRTC कुल्लू डिपो की बस HP66A2572 जब गंभरपुल से थोड़े आगे छड़ोल नामक स्थान पर पहुंची तब वहां पर एक ट्रक HP6934 का अगला हिस्सा सड़क से बाहर निकल गया था, ट्रक आधे हिस्से के सहारे सड़क के किनारे फंसा हुआ था।

जब बस के चालक परिचालक ने यह सब देखा तो उन्होंने बस को साइड में लगाकर ट्रक चालक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन ट्रक का दरवाजा अंदर से लॉक होने की वजह से नहीं खुल पाया और ट्रक चालक डर की वजह से अपने होश आवास खो चुका था।

सड़क से नीचे को सीधी खाई लगभग 500 मीटर से ज्यादा थी, लेकिन अगर बात किसी की जान की हो तो HRTC वाले सबसे आगे हाजिर होते है बस चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रक के अंदर जाके दरवाजे को अनलॉक करके ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। न जाने वहां से इससे पहले कितनी ही गाड़िया निकली लेकिन किसी ने ट्रक चालक को बाहर निकालने की हिम्मत नही दिखाई ।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी से स्वागत किया। सचिवालय के हजारों अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य द्वार पर पंक्तिबद्ध होकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने […]

You May Like