हिमाचल: खाई में गिर कर टोंस नदी में समाई कार, चालक लापता तलाश जारी………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बुधवार को सीमांत तहसील से जुड़े अणू गांव के पास हिमाचल नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर टोंस में जा गिरी। हादसे में कार सवार लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। त्यूणी थाना पुलिस टीम ने मोरी से एसडीआरएफ टीम बुलाकर टोंस नदी में लापता कार सवार की तलाश को सर्च अभियान चलाया।

लापता कार सवार की तलाश को सर्च अभियान जानकारी के अनुसार हिमाचल नंबर की एक कार बुधवार सुबह नया बाजार त्यूणी से अटाल की ओर जा रही थी। इस दौरान कार जगाधरी-पांवटा-राजबन -रोहडू राष्ट्रीय राजमार्ग (जेपीआरआर) हाईवे पर अणू गांव से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से कई पलटे खाने के बाद सीधे टोंस नदी में समा गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के तुरंत बाद थानाध्यक्षत्यूणी आशीष रविवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार सवार का पता लगाने को संयुक्त रेस्क्यू चलाया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास विकट खाई में नीचे उतर कर झाड़ियों में चारों ओर काफी खोजबीन की पर कार सवार चालक का पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा रेस्क्यू के दौरान पुलिस टीम को करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में उतरने से दुर्घटनाग्रस्त कार की नंबर प्लेट और अन्य टुकड़े मिले हैं। पुलिस टीम को घटनास्थल के पास से कार चालक एवं स्वामी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम व शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिली है, जिससे कार सवार लापता बताए जा रहे व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा पुत्र अमीर चंद शर्मा निवासी धगोली-चिडगांव जिला शिमला, हिमाचल के रूप में हुई है। बता दें कि नवीन सेब बागवान था। अणू के पास जिस जगह कार हादसा हुआ, उसके ठीक नीचे टोंस नदी बहती है। टोंस में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार सवार व्यक्ति के डूबकर लापता होने की आशंका जताई जा रही है।


Spaka News
Next Post

एक विवाह ऐसा भी;विधवा चाची ने भतीजे से कर ली शादी,विरोध में उतरा गांव, बॉयकॉट किया..........

Spaka Newsकांगड़ा : पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पंचायत मनोह सिहाल की एक विधवा चाची ने अपने भतीजे के साथ शादी रचा ली है। जिससे जहां भतीजे के परिजन खफा हैं, वहीं पंचायत प्रधान, महिला मंडल प्रधान व क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों को भी यह शादी मंजूर नहीं है। […]

You May Like