मंडी। हिमाचल के मंडी जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात व्यक्ति का घर के पास ही संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक व्यक्ति एक नाली में गिरा हुआ था। अब व्यक्ति की हत्या की गई है, या किसी अन्य कारण से व्यक्ति की मौत हुई इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मंडी जिला के सराज से सामने आई घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंडी जिला के सराज से सामने आई है। मृतक व्यक्ति की पहचान रजीश कुमार निवासी लस्सी गांव सराज जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रजीश कुमार अपनी ड्यूटी पर गया था। शाम के समय वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट गया। लेकिन शनिवार सुबह उसका शव घर के पास ही नाली में मिला।
नाली में पड़ी मिली जेई रजीश की लाश
शनिवार सुबह के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने रजीश को नाली में पड़े हुए देखा। इसकी सूचना उन्होंने रजीश के परिजनों और जंजैहली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रजीश के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। रजीश कुमार बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात था और लस्सी गांव का रहने वाला था।
रजीश की मौत बनी पहेली
अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार रजीश की मौत कैसे हुई। इस बात को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाए हो रही हैं। क्या रजीश की हत्या कर उसके शव को यहां नाली में फेंका गया है, या फिर उसकी मौत का कारण कुछ और है। फिलहाल पुलिस भी कुछ कहने से परहेज कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं रजीश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस रजीश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। जिसमें ही खुलासा होगा कि रजीश की मौत कैसे हुई है। उसके बाद ही पुलिस की जांच को सही दिशा मिल पाएगी।
क्या कहते हैं बिजली बोर्ड के एसडीओ
वहीं मामले में बिजली बोर्ड छतरी के एसडीओ इन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जेई रजीश कुमार अपनी ड्यूटी पर तैनात था और शाम को ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने घर की ओर गया था।
वहीं जंजैहली थाने के प्रभारी रूप सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है। लेकिन ये हत्या है या आत्महत्याए इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस की जांच जारी है।