हिमाचल में बादल फटने से तबाही : 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाई 40 लोगों की जान 

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मंडी जिले के धन्यारा गांव में जून में मंगलवार देर शाम बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों की कई बीघा जमीन बह गई और संपर्क मार्ग बाधित हो गए। कई कारें भी दब गईं। रात होने के चलते नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। वहीं, बीडीओ विवेक भाटिया ने बताया कि सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र की पंचायत धन्यारा में बादल फटा है। इससे करला गांव में अधिक तबाही हुई है। यहां पर लोगों और प्रशासन ने करीब चार घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

पंचायत प्रधान मीरा देवी ने बताया कि बादल फटने से कई लोगों की कई बीघा जमाीन बह गई। सभी संपर्क मार्ग बंद हो गए। वहीं, राजधानी शिमला में मंगलवार शाम को बादल झमाझम बरसे। हमीरपुर और कांगड़ा और मंडी में अंधड़ और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बुधवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 17 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को शाम तक प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिली रहने से ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शाम को करीब सात बजे के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से बारिश और ओलावृष्टि हुई। उधर, नाहन मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड की सीलिंग अंधड़ से गिर गई। इससे मरीजों को वहां से शिफ्ट करना पड़ा।


Spaka News
Next Post

Himachal: सलूणी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, लड़की के परिवार ने की युवक की हत्या,जाने पूरा मामला

Spaka Newsचंबा जिले के भांदल पंचायत में बीते 9 जून को बोरे में मिली 25 वर्षीय युवक की लाश का रहस्य और गहरा गया है। पुलिस को पहले ही इस मामले में प्रेम प्रसंग का शक था। लेकिन मंगलवार तक हुई 4 गिरफ्तारियों से इस पूरे मामले में नया मोड़ […]

You May Like