Himachal: सलूणी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, लड़की के परिवार ने की युवक की हत्या,जाने पूरा मामला

Avatar photo Spaka News
Spaka News

चंबा जिले के भांदल पंचायत में बीते 9 जून को बोरे में मिली 25 वर्षीय युवक की लाश का रहस्य और गहरा गया है। पुलिस को पहले ही इस मामले में प्रेम प्रसंग का शक था। लेकिन मंगलवार तक हुई 4 गिरफ्तारियों से इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जो एक समाज विशेष से संबंधित हैं।

बताया जा रहा है कि मनोहर के प्रेम प्रसंग से नाराज परिवार ने उसे घर पर बुलाया। मारपीट कर उसकी हत्या की और फिर शव को 8 टुकड़ों में काटकर बोरे में बंद कर फेंक दिया।पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक का नाम शब्बीर है।

बताया जाता है कि वह उस लड़की का चाचा है, जिसके साथ मनोहर के प्रेम प्रसंग थे। लड़की के परिवार को मनोहर का यूं मिलना-जुलना पसंद नहीं था। मनोहर को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसी लड़की के माध्यम से मनोहर को घर बुलाया और डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।अपराध को छिपाने के लिए लड़की के परिवार ने मनोहर के शव के टुकड़े किए और कुछ हिस्सों को जलाने की कोशिश भी की। उसके बाद शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।

9 जून को जब स्थानीय लोगों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को खबर की।चंबा पुलिस बुधवार को चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन क्रिएट करने का प्रयास का सकती है। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार भी अभी नहीं मिला है।

सलूणी मर्डर मामले में एबीवीपी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

हिंदू संगठनों ने करीब 3 घंटे तक बचत भवन चंबा के बाहर प्रदर्शन किया। इससे पहले हिंदू जागरण मंच की प्रदेश स्तरीय टीम ने पीडि़त परिवार से मुलाकात भी की थी। मंच ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


Spaka News
Next Post

भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के बड़े भाई रूप सिंह धूमल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Spaka Newsभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद सुरेश कश्यप, किशन कपूर, इंदू गोस्वामी, प्रो सिकन्दर कुमार, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, […]

You May Like