उप-मुख्य सचेतक ने ट्राउट क्लस्टर के प्रगति कार्य समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

उप-मुख्य सचेतक ने ट्राउट क्लस्टर के प्रगति कार्य समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

धारकंडी को ट्राउट हब के तौर पर उभारा जाएगा

उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज शिमला में मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ट्राउट क्लस्टर के प्रगति कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ट्राउट इकाइयों, मत्स्य कियॉस्क, आइस प्लांट और कोल्ड स्टोर के प्रगति कार्य के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि शाहपुर के बोह में 26 ट्राउट यूनिट का निर्माण किया जा चुका है और इस वित्त वर्ष में 15 और ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि ट्राउट हैचरी का निर्माण पूरा किया जा चुका है और जल्द यहां से बीज उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बोह में निर्माणाधीन रिटेल आउटलेट का 50 फीसदी कार्य भी पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर के बाकी कार्य को इस वित्त वर्ष 2024-25 में पूरा कर लिया जाएगा।
श्री पठानिया ने कहा कि धारकंडी को ट्राउट हब के तौर पर उभारा जाएगा जिससे यहां के लोगों की आर्थिकी और सुदृढ़ होगी तथा उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने बजट घोषणा को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
इस मौके पर मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल, सहायक निदेशक निदेशालय डॉ. सोम नाथ और सहायक निदेशक पालमपुर जय सिंह भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने एचआईवी जागरूकता अभियान का किया शुभारम्भ

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने एचआईवी जागरूकता अभियान का किया शुभारम्भराज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्धः ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खूमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी जागरूकता अभियान की शुरुआत की, जो 12 अक्तूबर, 2024 तक चलेगा। प्रदेश […]

You May Like