खौफनाक वारदात: हिमाचल में 19 साल के युवक ही हत्या, टुकड़ों में मिला शव,जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : पुलिस थाना झंडूता के अंतर्गत आने वाले गांव समोह से एक युवक 14 जुलाई से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। हालांकि शव का एक ही हिस्सा पुलिस को मिला है जबकि दूसरे हिस्से की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान अंकित (19) पुत्र रमेश कुमार निवासी समोह के रूप में हुई है। उक्त युवक कलोल पॉलीटैक्निकल काॅलेज में पड़ता था। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत 19 जुलाई को पुलिस थाना झंडूता में दर्ज करवाई थी। बता दें कि वीरवार दोपहर को युवक का आधा शव घर के नजदीक मिला, जिसे उसके पिता ने ही देखा। 

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह रास्ते में जा रहे थे तो एक बोरी दिखी, जिसमें से बदबू आ रही थी। जब नजदीक जाकर देखा तो उसमें शव का कुछ हिस्सा दिखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आधे शव को कब्जे में लेने के बाद जब दूसरे हिस्से की तलाश की तो भगेड़-झंडूता सड़क पर 3 किलोमीटर आगे बरोहा के पास शव जैसा कुछ मिला। पुलिस ने उक्त दोनों हिस्सों को कब्जे में लेने के बाद फोरैंसिक टीम को सूचित किया, जिसने घटनास्थल पर आकर जांच की तो पता चला कि भगेड़-झंडूता सड़क पर जो शव जैसा मिला है वह किसी जानवर के अवशेष हैं। वहीं अंकित के परिजनों ने आधे शव की शिनाख्त कर उसे अंकित का ही शव बताया है। फिलहाल पुलिस शव के आधे हिस्से को तलाश कर रही है। 

बता दें कि 13 जुलाई को अंकित की अपनी माता से बात हुई थी। 14 जुलाई को नानी से बात कर कहा था कि ननिहाल आऊंगा लेकिन आज इस हालत में उसका शव बरामद हुआ है। वहीं एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि शव के आधे हिस्से की तलाश जारी है। वहीं परिजनों ने आधे शव से शिनाख्त कर ली है और हत्या के आरोपी जल्द हिरासत में होंगे।


Spaka News
Next Post

राज्य सरकार ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम बनाने, समन्वय और निगरानी के लिए डीआरएससी का गठन किया

Spaka Newsपरिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम बनाने, समन्वय करने और निगरानी करने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) का गठन किया है।उपायुक्त एवं जिला दण्डाधिकारी (पदेन) की अध्यक्षता वाली समिति राज्य सड़क सुरक्षा नीति के […]

You May Like