मुख्यमंत्री ने सतीश कुमार को वीर चक्र सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उप-मंडल के ग्राम पंचायत भुहला भड़ियारा के समोहली गांव के निवासी, प्ट डोगरा रेजिमेंट के नायब सूबेदार सतीश कुमार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतीश कुमार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की सेना को मुहतोड़ जवाब देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी बहादुरी ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को ‘वीरभूमि’ के रूप में जाना जाता है। राज्य के वीर जवानों को विभिन्न अभियानों में उनकी बहादुरी के लिए कई वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।


Spaka News
Next Post

अवैध खनन पर प्रदेशव्यापी निरीक्षण अभियान आरम्भ: डॉ. यूनुस...

Spaka Newsअवैध खनन के 895 मामले दर्ज, 44.31 लाख रुपये का लगाया जुर्माना निदेशक उद्योग डॉ. यूनुस ने कहा कि खनिजों का सदुपयोग न केवल पर्यावरणीय सन्तुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है बल्कि भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए भी जरूरी है। अवैध खनन से प्राकृतिक संसाधनों का […]

You May Like